राष्ट्रीय: पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल के सांसदों ने की दिल्ली में मुलाकात

पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल के सांसदों ने की दिल्ली में मुलाकात
पश्चिम बंगाल के सभी भाजपा सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के संसद सदस्य शामिल थे।

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के सभी भाजपा सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के संसद सदस्य शामिल थे।

यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भाजपा सांसदों के साथ की जा रही मुलाकात का हिस्सा था। बैठक के दौरान विकसित भारत के साथ विकसित बंगाल को लेकर पीएम मोदी ने बंगाल के सांसदों के साथ चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के सांसदों से कहा, "बंगाल के लोगों ने बीजेपी को स्वीकार कर लिया है और यह हकीकत है। लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है। वह दिन दूर नहीं जब बीजेपी बंगाल में सत्ता में आएगी। केंद्र की एनडीए सरकार बंगाल के लोगों के विकास, कल्याण और समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में ईमानदारी के साथ प्रयास कर रही है।"

2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में से सिर्फ दो लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में आयी थी। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटों की संख्या में गिरावट आई और वह संख्या 18 से घटकर 12 हो गई है।

लोकसभा चुनाव में बंगाल में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के बाद भाजपा आलाकमान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2024 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story