अंतरराष्ट्रीय: चीन में नेपाली मेडिकल प्रोफेसर राजीव की कहानी

चीन में नेपाली मेडिकल प्रोफेसर राजीव की कहानी
चीन के शैनशी प्रांत के शीआन मेडिकल कॉलेज में राजीव चीन-नेपाल मित्रता चिकित्सा प्रयोगशाला मौजूद है। इस प्रयोगशाला के प्रमुख नेपाल के मेडिकल प्रोफेसर राजीव हैं।

बीजिंग, 29 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के शैनशी प्रांत के शीआन मेडिकल कॉलेज में राजीव चीन-नेपाल मित्रता चिकित्सा प्रयोगशाला मौजूद है। इस प्रयोगशाला के प्रमुख नेपाल के मेडिकल प्रोफेसर राजीव हैं।

1997 में 17 वर्षीय राजीव कुमार झा पढ़ाई करने के लिए चीन आये थे। हनान प्रांत के नॉर्मल यूनिवर्सिटी में एक साल तक चीनी भाषा सीखने के बाद उन्होंने शीआन मेडिकल कॉलेज में पीएचडी तक पढ़ाई की। उसके बाद राजीव शीआन में काम करने लगे। अब राजीव की उम्र 45 साल हो चुकी है।

चीन में करीब 30 सालों के अध्ययन से उन्होंने पाया कि नेपाल और चीन की पारंपरिक चिकित्सा को एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखना है। उनकी मदद से मार्च 2016 में शीआन मेडिकल कॉलेज और नेपाली राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी ने सहयोग समझौता संपन्न किया। इसके तहत राजीव चीन-नेपाल मित्रता चिकित्सा प्रयोगशाला की स्थापना हुई।

नेपाल और चीन की पारंपरिक चिकित्सा का मिश्रित विकास बढ़ाने में उन्होंने बड़ा योगदान दिया। इस साल फरवरी में राजीव ने पेइचिंग में आयोजित विदेशी विशेषज्ञ नव वर्ष संगोष्ठी में भाग लिया। चीन द्वारा प्रस्तुत नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास पर वे प्रोत्साहित हुए।

राजीव ने कहा कि चीन वैज्ञानिक अनुसंधान पर बड़ा ध्यान देता है। विश्वास है कि चीन अवश्य ही नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास का फायदा उठाकर ज्यादा उच्च तकनीक, स्मार्ट प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्रौद्योगिकी का अनुसंधान करेगा।

राजीव ने कहा कि चीन अपना विकास करने के साथ मानव जाति साझा भविष्य वाला समुदाय भी बढ़ा रहा है। ऐसे में चीन के विकास से विभिन्न देशों और पूरी दुनिया के लोगों को लाभ मिलेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2024 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story