समाज: राजस्थान के रायसिंहनगर में नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल से शहर के बिगड़े हालात
रायसिंहनगर (राजस्थान), 30 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर में नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर नगरपालिका के सफाई कर्मी कई दिन से हड़ताल कर रहे हैं।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संगठन के आह्वान पर मंगलवार को चौथे दिन हड़ताल के चलते शहर में सफाई को लेकर हालात बिगड़ने लगे हैं। पूरे शहर में चारों तरफ कचड़ा फैला हुआ है।
सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम को 4 बजे से 5:30 बजे तक नगर पालिका परिसर में हाथों में अपनी मांगों की तख्तियों लेकर नारेबाजी कर धरना दे रहे हैं। इस दौरान शहर में सफाई कार्य लगभग स्थगित है।
सफाई यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया लाल आदिवासी ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि जब तक सफाई कर्मचारी की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने का राजस्थान सरकार द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया जाता, तब तक नगरपालिका रायसिंहनगर के सभी सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और हड़ताल जारी रखेंगे।
शहर में जगह-जगह फैली गंदगी से नागरिकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गंदगी के ढेर जमा हो रहे रहे हैं। आवासीय कालोनियों के आसपास बड़ी मात्रा में कूड़ा जमा होने की वजह से लोगों को उनके घरों के अंदर तक कूड़े की दुर्गंध से रहना मुहाल हो रहा है। बारिश के मौसम में लोगों के घरों के आसपास इकट्ठा हुए कूड़े की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को घर से निकलने में हो रही है।
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार ने सफाई कर्मचारियों के साथ वार्ता कर सफाई कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक कोई भी कर्मचारी काम पर नहीं लौटा। कर्मचारियों की हड़ताल जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2024 11:17 AM IST