दुर्घटना: झारखंड रेल हादसे में बाल-बाल बचे मालदा के तीन प्रवासी मजदूर

झारखंड रेल हादसे में बाल-बाल बचे मालदा के तीन प्रवासी मजदूर
30 जुलाई को तड़के चार बड़ा बंबू रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की जान बाल-बाल बची।

रांची, 30 जुलाई (आईएएनएस)। 30 जुलाई को तड़के चार बड़ा बंबू रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की जान बाल-बाल बची।

हादसे में घायल मजदूरों की पहचान क्रमशः जमशेद अली, सोहराब अली और कादिर शेख के रूप में हुई है। तीनों का घर मालदा के एंग्रेज बाजार ब्लॉक के नौहट्टा के कोकलामारी लक्ष्मी घाट इलाके में है। परिवार वाले चिंतित हैं और वो बार-बार फोन कर उनका हालचाल पूछ रहे हैं।

बता दें कि रेल हादसे को लेकर रेल मंत्रालय ने मुआवजे का ऐलान किया है। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी। दरअसल, रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों को 5 लाख और जिन यात्रियों को साधारण चोट आई उन्हें एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना के कारण बाधित हुई रेल लाइन पर परिचालन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर राहत कार्य चल रहा है, लेकिन इसमें अभी कुछ घंटों का वक्त लग सकता है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात है।

हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंचे जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि रेलवे इस घटना की जांच कराएगी और उसके आधार पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों मृतक कोच संख्या बी-4 में सफर कर रहे थे। घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2024 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story