राजनीति: कांग्रेस कई धड़ों में है, अपनी नालायकी की वजह से बिखरी है जयराम ठाकुर (आईएएनएस साक्षात्कार)
शिमला, 30 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए राज्य की सुक्खू सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बटी हुई है और अपनी नालायकी की वजह से बिखरी हुई है।
कांग्रेस के राज्य सरकार गिराने के आरोप के आईएएनएस के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं उनको बस बार-बार यही कह रहा हूं कि हमारी तरफ से सरकार गिराने का प्रयास हुआ नहीं है, लेकिन इतना जरूर बताना चाहता हूं कि जिस दिन ऐसे हालात बनें तो निश्चित रूप से उस दिशा में विचार करेंगे, जब हम तय करेंगे तो सचमुच में कांग्रेस का रहना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि अंदर से कांग्रेस कई धड़ों में बटी हुई है, कई लोग आपस में टूटे हुए हैं, अपनी नालायकी की वजह से कांग्रेस बिखरी हुई है, जिसका परिणाम वर्तमान हालात हैं। लेकिन, इसका दोष हमको दे रहे हैं। हम दोषी नहीं हैं, बार-बार ऐसे दोष देते रहेंगे तो सारी चीजों को लेकर मैं बस इतना कहना चाहता हूं, आने वाले समय में फिर कांग्रेस सरकार की स्थिरता पर सवाल लग जाएगा।
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जहां पर पूरे देश में सिर्फ तीन मेडिकल डिवाइस पार्क बने थे, उसकी ओपन बिडिंग हुई, हिमाचल ने भी उसमें हिस्सा लिया, जब राज्य में हमारी सरकार थी। हमने कंपटीशन करके सफलता हासिल की, एक मेडिकल डिवाइस पार्क हासिल करने के लिए और उसमें 300 करोड़ रुपये ज्यादा इन्वेस्टमेंट होनी थी। केंद्र उसमें 100 करोड़ रुपए के लगभग मदद कर रहा था। मैं हैरान हूं कि केंद्र की ओर से बजट भी दे दिया गया था, काम भी अलॉट हो गया था, उस पैसे को वह लोग वापस कर रहे हैं। राज्य सरकार कह रही कि हम इसके कंडीशन खुद तय करेंगे। जब प्रोजेक्ट अलॉट हो चुका है तो उसमें डिस्कशन नहीं हो सकता है, उन्होंने प्रदेश का बहुत बड़ा नुकसान किया है, हकीकत ये निकलकर आ रही है, इस पूरे पार्क को लेकर सारा खेल पैसों को लेकर है, इससे प्रदेश का हित नहीं होगा, कांग्रेस के कुछ नेताओं का इसमें हित है, इस प्रोजेक्ट को कैंसिल किया गया, प्रदेश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
राज्य सरकार द्वारा वादा पूरा नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास पैसा नहीं है, तंगी है। लेकिन, डेवलपमेंट के काम उसके बावजूद भी कर रहे होंगे। पिछले 18 महीने से सारे के सारे काम रुके हुए हैं, कर्मचारी समय पर तनख्वाह मांग रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के पास पैसे नहीं हैं, जो झूठी गारंटी है, वह सच में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, कांग्रेस पार्टी ने जो 10 गारंटी दे रखी है, एक भी गारंटी पूरी करने की स्थिति में नहीं है, इसके कारण आने वाले समय में कांग्रेस को बहुत बड़े संकट से गुजरना पड़ेगा, लोग सड़कों पर उतरकर कांग्रेस के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। इसका परिणाम 2024 लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में देखा होगा, जहां राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत हुई। कांग्रेस का आने वाला वक्त बहुत ही बुरा रहने वाला है, ये पक्की बात है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2024 11:57 PM IST