राजनीति: नये संसद भवन की छत से टपका पानी, अखिलेश यादव के तंज पर बिहार के मंत्री ने दिया जवाब

नये संसद भवन की छत से टपका पानी, अखिलेश यादव के तंज पर बिहार के मंत्री ने दिया जवाब
संसद की नई बिल्डिंग की छत से पानी टपकने का वीडियो शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल उठाए। इस 17 सेकेंड के वीडियो में बिल्डिंग की छत से पानी टपकता दिख रहा है और नीचे फर्श पर बाल्टी रखी है।

पटना, 1 अगस्त (आईएएनएस)। संसद की नई बिल्डिंग की छत से पानी टपकने का वीडियो शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल उठाए। इस 17 सेकेंड के वीडियो में बिल्डिंग की छत से पानी टपकता दिख रहा है और नीचे फर्श पर बाल्टी रखी है।

अखिलेश ने कहा कि इस नई संसद से अच्छी तो वह पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि क्या भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गई योजना का हिस्सा होता है?

अखिलेश के तंज पर पलटवार करते हुए बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जब किसी के पास कोई काम नहीं होता है तो वह आरोप ही लगाते हैं।

जब कोई नई चीज बनती है तो उसमें छोटी-मोटी गड़बड़ी होती है और जब समस्या सामने आती है तो उसे दूर किया जाता है। अगर कहीं लीकेज सामने आया है तो उसे जरूर दूर किया जाएगा। इसके साथ ही लीकेज कैसे हुआ, यह जांच का विषय है। इस पर भी कार्रवाई होगी।

वायनाड त्रासदी के लिए संसद में केरल सरकार पर दोषारोपण को लेकर केंद्रीय अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है। इस संबंध में बबलू ने कहा कि गृह मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि वह केरल के हर व्यक्ति के साथ खड़े हैं। कुछ और कहने या बयान देने का कोई मतलब नहीं है। पूरी भारत सरकार केरल और वहां के हर व्यक्ति के साथ है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2024 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story