राजनीति: हत्या और अपराध के मामले में यूपी का पहला स्थान, सामाजिक सद्भाव जरूरी नेता प्रतिपक्ष
लखनऊ, 1 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि अगर हम आंकड़ों के आधार पर बात करें तो हमारा प्रदेश हत्या और अपराध के मामले में पहले स्थान पर है। महिला अपराध में और अनुसूचित जाति के अपराधों में देश में पहले स्थान है। वहीं आर्थिक अपराध में देश में प्रदेश का दूसरा स्थान है। बच्चों के अपराधों में प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। वहीं साइबर क्राइम में भी इजाफा देखने को मिला है। प्रदेश सरकार को राज्य की कानून व्यवस्था को कायम रखना चाहिए।
माता प्रसाद पांडेय ने हमला बोलते हुए कहा कि सपा को सीएम योगी माफियाओं की पार्टी बताते है। मैं उनसे गुजारिश करूंगा कि जो भाजपा में माफिया हैं, उनके खिलाफ भी सीएम योगी समान नजर रखें। आप कहते हैं कि आपकी सरकार ने गुंडे माफिया को खत्म कर दिया, लेकिन वो अभी भी हैं, जिन पर नकेल कसने की जरूरत है। आपने जब सीएम पद की शपथ ली थी तो आपने बिना किसी भेदभाव के सबके साथ न्याय करने की बात कही थी।
प्रदेश का सामाजिक सद्भाव रहे, इसके लिए सीएम योगी को पहल करनी चाहिए। हमारे मुस्लिम भाई ताजिया निकालते हैं। सरकार ने उनकी ताजिया को 12 फीट कर दिया। ऐसे में उनकी आस्था पर चोट पहुंची है। मैं गुजारिश करता हूं कि सरकार इस मुद्दे पर विचार करे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में सबसे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार तहसील और थाने स्तर पर हो रहा है। हर तहसील में 600 से 800 मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं। इंडिया करप्शन सर्वे 2019 के मुताबिक भ्रष्टाचार 34 प्रतिशत पुलिस विभाग में और 24 प्रतिशत नगर निगम में और सबसे ज्यादा 37 प्रतिशत राजस्व में है। भ्रष्टाचार से राज्य की आम जनता परेशान है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 4:03 PM IST