राजनीति: बीएपीएस संस्था ने सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने पर दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बीएपीएस यानी बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था की ओर से अभय स्वरूप स्वामी और तीर्थस्वरूप स्वामी ने बधाई दी। इसके साथ ही बीएपीएस की ओर से उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सीपी राधाकृष्णन मानवतावादी कार्य करेंगे। इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल राधाकृष्णन ने परम पावन प्रमुख स्वामी महाराज और परम पावन महंत स्वामी महाराज के साथ बिताए कुछ पुराने पलों को भी याद किया। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई है।
सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को महाराष्ट्र के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली। बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने एक भव्य समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार और अन्य मंत्री और शीर्ष नागरिक तथा पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
सीपी राधाकृष्णन साल 1960 में गठन के बाद से राज्य के 21वें राज्यपाल हैं। इससे पहले वह झारखंड के राज्यपाल थे। वह लगभग 18 महीने तक झारखंड के राज्यपाल थे। उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। कुछ समय के लिए उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में भी कार्य किया।
तमिलनाडु के तिरुपुर में 4 मई 1957 को जन्मे राधाकृष्णन व्यवसाय प्रशासन में स्नातक हैं। उनके पास अपने गृह राज्य में चार दशकों से अधिक का राजनीतिक अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शुरुआत करते हुए वह 1974 में भाजपा के पूर्ववर्ती भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने। साल 1996 में वह तमिलनाडु भाजपा के सचिव बने और 1998 तथा 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए। उन्होंने 2004 में न्यूयॉर्क में संसदीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। वह 2004-2007 तक तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 7:50 PM IST