राजनीति: विहिप ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का किया स्वागत
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मुस्लिम पक्ष से सत्य और न्याय के साथ खड़े होने की अपील की है।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने न्यायालय के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पावन तीर्थनगरी मथुरा में जो सबकुछ आंखों से भी प्रत्यक्ष दिख रहा है, कुछ लोग उसे भी नकारने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट या अवधि की कृत्रिम आड़ में जितनी बार भी मामले की सुनवाई को रोकने या उसमें अड़ंगा डालने का प्रयास किया गया, उतनी ही बार उन्हें न्यायालय से मुंह की खानी पड़ी है। अब समय आ गया है कि एक ही मुद्दे पर बार-बार, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय का समय बर्बाद कर न्याय में रोड़ा बनने वालों पर कोई रोक लगाई जाए।
बागड़ा ने यह भी कहा कि बात चाहे काशी विश्वनाथ की हो या श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति की, तथ्य व सत्य सामने होने के बावजूद भी उनसे आंखें मूंद लेने की सोच से बाहर आकर राष्ट्रीय धारा के साथ रहने और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने में सहभागी बनना चाहिए।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 7:56 PM IST