राजनीति: सीएम योगी ने सिर्फ मुस्लिम व यादव आरोपियों के लिए नाम नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय

सीएम योगी ने सिर्फ मुस्लिम व यादव आरोपियों के लिए नाम  नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में राहगीरों के साथ अभद्रता मामले पर योगी सरकार एक्शन मोड में है। सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद लापरवाही के चलते एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

लखनऊ, 1 अगस्त (आईएएनएस)। लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में राहगीरों के साथ अभद्रता मामले पर योगी सरकार एक्शन मोड में है। सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद लापरवाही के चलते एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायक माता प्रसाद पांडे ने इस पर अपनी प्रतिकिया दी है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इस मामले में कई लोग शामिल थे, लेकिन सीएम योगी ने सिर्फ दो का नाम लिया है।

माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सीएम योगी ने मुस्लिम और यादव का नाम बताया है और किसी का नहीं बताया। गोमती नगर मामले में कई सारे लोग शामिल थे। उन सभी का नाम सामने आना चाहिए।

बता दें कि इस मामले पर योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है। योगी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार लॉ एंड आर्डर को लेकर गंभीर है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। हमारी सरकार का जीरो टॉलरेंस पर चलने का संकल्प है।

वहीं इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस 10 अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। लापरवाही के चलते एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

गौरतलब है कि लखनऊ में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई थी, इसके चलते सड़कों पर जलभराव हो गया था। लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों के साथ अभ्रदता की। राहगीरों के ऊपर गंदा पानी फेंका गया। बाइक सवार लोगों के साथ भी अभद्रता की गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2024 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story