अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने हांगकांग के उद्यमियों को जवाबी पत्र भेजा
बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में पाओ फेईछिंग और छाओ छीयोंग समेत हांगकांग के उद्यमियों को जवाबी पत्र भेजा, जिनके परिवार का मूल स्थान चच्यांग प्रांत के निंगपो शहर में है।
अपने पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि कई वर्षों से आप लोग अपने पूर्वजों से मिली देशभक्ति और गृहनगर प्रेम की उत्कृष्ट परंपरा का विकास करते हुए सक्रियता से व्यवसाय कर रहे हैं और शिक्षा का समर्थन करने के लिए दान करते हैं। गृहनगर के निर्माण और देश के विकास में आप लोगों ने बड़ा योगदान दिया है।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश का निर्माण बढ़ाने और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का महान कार्य करने में सभी चीनी लोगों को एकजुट होकर समान प्रयास करना चाहिए।
आशा है कि आप लोग लगातार अपनी श्रेष्ठता से देश के सुधार और खुलेपन के कार्य में सक्रियता से भाग लेंगे और चीनी शैली के आधुनिकीकरण के निर्माण में योगदान करेंगे, ताकि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान में नया योगदान किया जा सके।
बताया जाता है कि आधुनिक काल से निंगपो शहर के तमाम व्यापारी व्यापार करने के लिए बाहर गये। इन देशभक्त लोगों ने देश और गृहनगर के निर्माण में सक्रिय योगदान दिया। हाल में पाओ फेईछिंग और छाओ छीयोंग समेत निंगपो से हांगकांग जाने वाले उद्यमियों ने शी चिनफिंग को पत्र भेजा और लगातार देश के आधुनिक निर्माण में योगदान करने का दृढ़ संकल्प जताया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 9:43 PM IST