धर्म: उत्तराखंड सावन में अब तक साढ़े चार करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों ने चढ़ाए जल

उत्तराखंड  सावन में अब तक साढ़े चार करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों ने चढ़ाए जल
देवभूमि उत्तराखंड में 22 जुलाई को सावन शुरू होने से पहले से ही दूर-दूर से कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। एक प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक उत्तराखंड में साढ़े चार करोड़ से ज्यादा कांवड़ यात्रियों ने बाबा भोले नाथ को जल चढ़ाया है।

देहरादून, 2 अगस्त (आईएएनएस)। देवभूमि उत्तराखंड में 22 जुलाई को सावन शुरू होने से पहले से ही दूर-दूर से कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। एक प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक उत्तराखंड में साढ़े चार करोड़ से ज्यादा कांवड़ यात्रियों ने बाबा भोले नाथ को जल चढ़ाया है।

आईजी गढ़वाल के.एस. नगन्याल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, "22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हुई थी, लेकिन प्रदेश में 1 जुलाई से ही कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसमें से कई कांवड़ यात्री काफी दूर से आए थे। अब भी इनके आने का क्रम जारी है। अब तक साढ़े चार करोड़ से अधिक कांवड़ यात्री देवनगरी उत्तराखंड आ चुके हैं, हालांकि अभी सटीक संख्या आनी बाकी है।"

उन्होंने बताया, "अगर एक-दो घटनाओं को छोड़ दें तो इस बार बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से कांवड़ यात्रा संपन्न हुई। गत वर्षों में कई बार हमने देखा कि हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। इस बार हाईवे का खुला रखना भी उत्तराखंड पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है। कांवड़ यात्रा के दौरान जो कर्मचारी ड्यूटी पर थे, उनको मैं बधाई देता हूं।"

आईजी ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने रात-रात भर अपनी ड्यूटी को कर्मठता के साथ पूरा किया जिसके कारण कांवड़ यात्रा बिना किसी दिक्कत के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। नीलकंठ में काफी संकरे रास्ते हैं, लेकिन वहां पर भी कांवड़ियों द्वारा जल चढ़ाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2024 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story