राजनीति: दिल्ली आशा किरण शेल्टर होम में बच्चों की मौत का मामला, अलका लांबा ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के रोहिणी स्थित शेल्टर होम 'आशा किरण' में 13 बच्चों की मौत का मामला सामने आया। बच्चों की मौत पर राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की।
अलका लांबा ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के अधीन आने वाले आशा किरण शेल्टर होम में बच्चों को जानवरों की तरह ठूस कर रखा जा रहा है। इस शेल्टर होम में 250 बच्चों के रहने की व्यवस्था है, लेकिन वहां 400 बच्चों को रखा जा रहा था। इस शेल्टर होम में पिछले 15 दिनों में 12 बच्चों की मौत हो गई है और सरकार मूकदर्शक बनी रही। कई महीनों से यहां मौत का सिलसिला जारी है, लेकिन सरकार इसे दबाने की कोशिश करती रही।
उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार, इन बच्चों को दूषित भोजन और पानी दिया गया, जिसे मौत का कारण बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम की देखरेख के लिए जिम्मेदार मंत्री को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिला कांग्रेस की टीम जल्द उन बच्चों से मिलेगी जो आशा किरण शेल्टर होम में रहते हैं और प्रताड़ित हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीम शेल्टर होम में रह रहे बच्चों की आपबीती जानने का प्रयास करेगी, ताकि सच सामने आए, जिसे अभी तक छुपाया जाता रहा। महिला कांग्रेस तब तक चैन की सांस नहीं लेगी, जब तक इन बच्चों को न्याय नहीं मिल जाता और दोषियों को सजा नहीं मिलती।
आशा किरण होम में जुलाई महीने में 13 बच्चों की मौत के पीछे की वजह स्वास्थ्य समस्याओं और कुपोषण बताया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आतिशी ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इसकी गहन जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में ऐसी खबर सुनना बहुत चौंकाने वाला है और हम इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं कर सकते।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2024 7:44 PM IST