राजनीति: दिल्ली मयूर विहार को घटना पर केंद्र सरकार, उपराज्यपाल के खिलाफ आप का विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली  मयूर विहार को घटना पर केंद्र सरकार, उपराज्यपाल के खिलाफ आप का विरोध-प्रदर्शन
दिल्ली के मयूर विहार इलाके में नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत का मामला गरमा गया है। राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को इसी मसले पर केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के मयूर विहार इलाके में नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत का मामला गरमा गया है। राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को इसी मसले पर केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। वे हाथों में पोस्टर बैनर लेकर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आप नेताओं ने राज निवास पर जमकर नारेबाजी की।

आप का आरोप है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की लापरवाही के चलते मां-बेटे की दुखद मौत हुई। पार्टी सवाल कर रही है कि राजेंद्र नगर की घटना पर राजनीति करने वाली भाजपा और उपराज्यपाल ने इस मामले पर चुप्पी क्यों साध रखी है? उनका कहना है कि पीड़ित परिवार के लिए किसी भी तरह की मदद की घोषणा भी नहीं की गई है। आप नेता लापरवाही के चलते संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डीडीए एक नाले का निर्माण कर रहा है। गत 31 जुलाई को मूसलाधार बारिश के बाद सड़क पर जलभराव हो गया। उस रास्ते से गुजर रही महिला और उसका ढाई साल का बेटा नाले में गिर गया।

मां ने बच्चे को नाले में डूबने से बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे के साथ बाजार गई थी। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। इस घटना ने राजधानी में सड़कों और नालों की पोल खोल दी।

इससे कुछ दिन पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके की घटना ने सबको झकझोर दिया था। मूसलाधार बारिश के चलते राउज कोचिंग के बेसमेंट में लबालब पानी भर गया था, जिसमें फंसकर तीन छात्रों ने अपनी जान गंवा दी। दोनों ही मामले को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आप और भाजपा के नेता एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2024 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story