दुर्घटना: कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग मामले में दर्ज होगी एफआईआर, जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया

कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग मामले में दर्ज होगी एफआईआर, जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया
विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस की एसी बोगियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें अन्य बोगियों तक पहुंची। आग की इन लपटों के बीच एसी बोगी की एम-1, बी7, बी-6 को नुकसान हुआ। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। अब इस मामले में विशाखापट्टनम पुलिस के द्वारा एफआईर दर्ज किया जाएगा। साथ ही पूरे घटना की जांच फोरेंसिक विशेषज्ञों से कराई जाएगी।

विशाखापट्टनम, 4 अगस्त (आईएएनएस)। विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस की एसी बोगियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें अन्य बोगियों तक पहुंची। आग की इन लपटों के बीच एसी बोगी की एम-1, बी7, बी-6 को नुकसान हुआ। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। अब इस मामले में विशाखापट्टनम पुलिस के द्वारा एफआईर दर्ज किया जाएगा। साथ ही पूरे घटना की जांच फोरेंसिक विशेषज्ञों से कराई जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ से चलकर कोरबा एक्सप्रेस विशाखापट्टनम पहुंची थी और ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई। इधर, ट्रेन में आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घंटों तक आग को बुझाने का प्रयास किया गया। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर आखिरकार काबू पा लिया।

बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, ट्रेन की बोगियों में आग किन कारणों के चलते लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, अधिकारियों ने इस हादसे के पीछ तकनीकी खामी को वजह बताया है। इसी के साथ ही विशाखापट्टनम में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया है। जिसे लेकर सबने चैन की सांस ली है।

अब इस मामले में विशाखापट्टनम पुलिस के द्वारा एफआईर दर्ज किया जाएगा। साथ ही पूरे घटना की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। इस जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर ट्रेन में आग लगने के पीछे क्या कारण थे।

मालूम हो कि बीते कुछ महीने में भारत के विभिन्न हिस्सों में रेल हादसे हुए हैं। अचानक से रेल हादसों में वृद्धि दर्ज की गई है। पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक रेल दुर्घटना की खबर सामने आई। जिसमें कई लोगों को अपनी जाव गंवानी पड़ी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story