अंतरराष्ट्रीय: तिब्बत की अर्थव्यवस्था में पहली छमाही में तेज वृद्धि
बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। हाल ही में आयोजित तिब्बत के वित्तीय कार्य सम्मेलन से मिली ख़बर के अनुसार, साल के पहले छह महीनों में तिब्बत के आय और व्यय दोनों में तेज वृद्धि देखी गयी।
आम सार्वजनिक बजट आय 13 अरब 64 करोड़ युवान दर्ज हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि से 19.5 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही प्रदेश का आम सार्वजनिक बजट व्यय 134 अरब 35 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 13.6 प्रतिशत ज्यादा है।
तिब्बत के विभिन्न स्तरों के वित्तीय विभाग निरंतर वित्तीय व्यय का ढांचा सुधारते रहते हैं और बुनियाद तथा जनजीवन को तरजीह दे रहे हैं। शहर और जिले तथा जनजीवन का वित्तीय व्यय पिछले साल की समान अवधि से क्रमशः चार प्रतिशत और सात प्रतिशत बढ़ा, जिसने तिब्बत के विभिन्न कार्यों के विकास के लिए मजबूत वित्तीय गारंटी प्रदान की है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2024 6:10 PM IST