राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश में शुरू होगा हर घर तिरंगा अभियान, सीएम मोहन यादव ने की लोगों से जुड़ने की अपील

मध्य प्रदेश में शुरू होगा हर घर तिरंगा अभियान, सीएम मोहन यादव ने की लोगों से जुड़ने की अपील
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में एक बैठक हुई। बैठक में आगामी अभियानों और कार्यक्रमों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच चर्चा हुई।

भोपाल, 6 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में एक बैठक हुई। बैठक में आगामी अभियानों और कार्यक्रमों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच चर्चा हुई।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक के बारे में जानकारी दी।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा, जो पूरे प्रदेश में 15 दिनों तक चलेगा। इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने की अपील की जाएगी।

उन्होंने कहा, “प्रदेश भर में लोग घर-घर पर तिरंगा फहराएं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार पूरी तरह सहयोग करेगी। पहली बार 15, अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए 55 जिलों में पुलिस बैंड उपलब्ध कराए गए हैं। नगर स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में नगरीय प्रशासन मंत्री और पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में पंचायत मंत्री हिस्सा लेंगे।”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “10 अगस्त को नारी सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा। 25,000 जगहों पर एक साथ कार्यक्रम होंगे और महिलाओं को लाडली बहना और रक्षाबंधन का शगुन ट्रांसफर किया जाएगा। साथ ही जन्माष्टमी पर भी संस्कृति विभाग को जोड़कर उत्सव मनाने की तैयारी का कार्यक्रम तय है।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “आज की बैठक का एजेंडा स्वतंत्रता दिवस को लेकर था। प्रदेश के 64,523 बूथों पर आगामी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया जाएगा। सरकार ने प्रदेश के 1.5 करोड़ घरों में तिरंगा पहुंचाने की तैयारी की है। भाजपा के कार्यकर्ता हर बूथ और मंडल पर तिरंगा पहुंचाएंगे। साथ ही युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। 14 अगस्त को सभी जिलों में भारत विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2024 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story