राष्ट्रीय: नोएडा में बेसमेंट में चल रहा कोचिंग सेंटर सील, एक अन्य को नोटिस
नोएडा, 6 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोचिंग सेंटर की जांच जारी है। नोएडा में बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।
मंगलवार को जिला प्रशासन, अग्निशमन विभाग और प्राधिकरण की टीम सेक्टर-18 में एक बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर पहुंची। टीम ने कोचिंग प्रबंधन से दस्तावेज मांगे, जो वह उपलब्ध नहीं करा पाए।
इसके बाद कोचिंग प्रबंधन को सेंटर खाली करने के लिए 15 से 20 मिनट का समय दिया गया। इस कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में क्लास चल रही थी। बच्चों को भी घर जाने के लिए कहा गया। प्रबंधन ने कोचिंग सेंटर से कॉपी-किताब निकाली और फिर कोचिंग को सील कर दिया गया। यह कोचिंग सेंटर 11 महीने से बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था। इसी इमारत के तीसरे फ्लोर पर भी एक कोचिंग चल रही थी। मानकों के तहत कोचिंग सेंटर चलाने के लिए उसे तीन दिन का अल्टीमेटम दिया।
डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने बताया कि शहर में कोई भी कोचिंग बेसमेंट में नहीं चल सकती। हम ये नहीं चाहते कि कोचिंग सेंटर बंद हो। सभी कोचिंग संचालक मानकों का पालन करते हुए रजिस्ट्रेशन कराएं, इसके बाद ही बच्चों को पढ़ाएं।
बता दें कि इससे पहले भी नोएडा में दो कोचिंग सेंटर को सील किया जा चुका है। ग्रेटर नोएडा में भी कई कोचिंग सेंटर सील किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। हम बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ होने नहीं दे सकते हैं। सभी कोचिंग सेंटर अग्निशमन से लेकर सभी मानको को पूरा करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 5:09 PM IST