आपदा: चंबा में भारी बारिश और तूफान से गिरे कई विशालकाय पेड़, आवागमन ठप
चंबा, 6 अगस्त (आईएएनएस)। चंबा के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में सोमवार रात हुई बारिश और तूफान के कारण बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। सर्किट हाउस के पास कई बड़े-छोटे पेड़ गिरने से बिजली की तारें और खंभे भी टूट गए। इससे सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई।
आपको बता दें कि यह मुख्य सड़क पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण सड़क है और डलहौजी की जीवन रेखा है।
इस बारे में नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला उन्होंने तुरंत मजदूरों को भेजकर पेड़ों को काटकर सड़क से हटा दिया और जल्द ही यह सड़क वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
पिछले दिनों चंबा में भूस्खलन की चपेट में आकर मणिमहेश की यात्रा पर गए पांच श्रद्धालु घायल हो गये। उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल भेजा गया। कांगड़ा से एक परिवार मणिमहेश की यात्रा पर निकला था। इन लोगों पर अचानक भूस्खलन के कारण पत्थर गिरने लगे। पत्थरों से आग की चिंगारी भी उठने लगी।
लोग जब तक कुछ समझ पाते उन पर पत्थर गिर चुके थे। लोग नीचे की और भागने लगे। जिला प्रशासन को जैसे ही पता चला कि मणिमहेश की यात्रा पर गए श्रृद्धालु चोटिल हुए हैं, उसने स्थानीय अस्पताल को जानकारी दी।
घायलों के अनुसार, जब वे ऊपर भगवान की पूजा कर रहे थे, तभी पत्थर गिरने लगे, जिसकी चपेट में वे आ गए। अन्य लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 5:53 PM IST