राष्ट्रीय: खतरे के निशान के पास पहुंचा चंबल नदी का जलस्तर
पिनाहट, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पिनाहट में चंबल नदी उफान पर है। कोटा बैराज से छोड़े 1.36 लाख क्यूसेक पानी के साथ ही मंगलवार रात चंबल नदी का जलस्तर 124.9 मीटर के पार पहुंच गया है। जबकि, यहां पर बाढ़ की चेतावनी का निशान 127 मीटर है। अगले 24 घंटे में चंबल नदी का जलस्तर 3 से 4 मीटर बढ़ने की उम्मीद है।
ऐसे में नदी किनारे बसे गांव में रहने वाले लोगों से जिला प्रशासन के द्वारा अपील की जा रही है कि वह नदी किनारे न जाएं। वहीं, बाढ़ की आशंका और चेतावनी के बीच ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर जाना शुरू कर दिया है।
क्योंकि जैसे-जैसे चंबल नदी का जलस्तर बढ़ेगा, बाढ़ का पानी लोगों के खेतों से होते हुए उनके घरों को ले डूबेगा। वहीं, बाढ़ के खतरे के बीच गांवों में मगमच्छ भी आ सकते हैं। इस तरह की शंकाओं ने ग्रामीणों को डरा रखा है।
चंबल नदी में बढ़े जलस्तर और बाढ़ की आशंका के बीच प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जिला प्रशासन की ओर से एक टीम चंबल के आसपास के गांवों के हालात पर नजर बनाए रखने के लिए रवाना कर दी गई है। प्रशासन के द्वारा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह पल-पल की अपडेट देते रहें।
24 घंटे में अगर चंबल नदी का जलस्तर बढ़ता है तो इसका सीधा असर नदी से सटे 38 गांव के कई परिवारों पर होगा।
चंबल नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्टीमर सेवा बंद कर दी गई है। वहीं, बुधवार को जिला प्रसाशन के सख्त हिदायत के बाद भी नदी किनारे कुछ लोग पानी का जलस्तर देखने के लिए पहुंचे। वीडियो में साफतौर पर देखने को मिल रहा है कि चंबल नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 8:13 PM IST