अपराध: गुजरात बहन ने दूसरे धर्म में की शादी तो उसके पति को उतारा मौत के घाट

द्वारका, 7 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले से साले के हाथों जीजा की हत्या का मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि बहन की दूसरे धर्म में शादी से परिवार वाले खुश नहीं थे।
घटना जिले के भानवड तहसील के शेढाखाई गांव की है। याग्निक लक्ष्मी दास दुधरेजिया नामक युवक की हत्या कर दी गई। प्रेम संबंध में हिंदू युवक और मुस्लिम लड़की की शादी हुई थी, जिससे लड़की के परिवार वाले नाराज थे।
बता दें हिन्दू लड़के ने मुस्लिम लड़की से घर से भाग कर शादी की थी। डेढ़ साल बाद वे अपने गांव वापस आये थे। दंपति के डेढ़ महीने की एक बच्ची भी है। लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, इस वजह से लड़के की घातक हथियार से हत्या कर दी गई।
भानवड पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
देवभूमि द्वारका के डिप्टी एसपी ने बताया कि 3 अगस्त को भानवड तहसील के शेढाखाई गांव में रहने वाले याग्निक लक्ष्मीदास दुधरेजिया की हत्या की गई थी। उसके ही गांव की ईसाभाई देथा की लड़की रज़मा के साथ याग्निक के प्रेम संबंध थे। रज़मा ने अपनी मर्जी से याग्निक के साथ शादी की थी।
उन्होंने कहा कि रज़मा के भाई तथा अन्य पांच परिजनों ने मिलकर याग्निक पर कुल्हाड़ी, पाइप, लकड़ी तथा दूसरी वस्तुओं और हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 10:21 PM IST