राष्ट्रीय: मणिशंकर अय्यर के इस दावे पर भड़के मुख्तार अब्बास नकवी, दिखाया आईना
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता मणिशंकर ने कहा है कि भारत में भी बांग्लादेश की तरह लोगों के मन में चुनाव को लेकर शक पैदा होने लगा है। उनके इस बयान पर अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कुछ लोग हर संकट में कंटक बन जाते हैं और कुछ हर आपदा में अवसर। मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र और संविधान इस देश के लोगों का डीएनए है, जिसे आप किसी भी कीमत में दूर नहीं कर सकते। ऐसे लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि इस देश की तुलना आप पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे मुल्कों से मत कीजिए। भारत और इन देशों के बीच जमीन आसमान का अंतर है। अगर आपको लगता है कि आप जैसे लोग भ्रम का जाल पैदा कर अपने नापाक इरादों को भारत की सरजमीं पर उतार पाएंगे, तो मैं आपको बता दूं कि यह आपकी गलतफहमी है। ऐसा कभी नहीं हो सकता और ना ही हम ऐसा होने देंगे।”
बीजेपी नेता ने आगे कहा, “आज की तारीख में जिस तरह की स्थिति पूरी दुनिया में बनी हुई है, कहीं युद्ध का माहौल है, तो कहीं अस्थिर सरकार है, तो कहीं स्थिति बेहद ही खराब है। ऐसे में भारत में मौजूदा सरकार के नेतृत्व में देश लगातार विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है, जिस पर हम सभी को हर्षित होना चाहिए, लेकिन आप उसमें पलीता लगाने में लगे हुए हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं। भारत की जनता समझदार है। वो ऐसे लोगों को जानते हैं। लिहाजा इनके नापाक मंसूबे कभी भी पूरे होने वाले नहीं हैं। ऐसे लोग लगातार देश में भ्रम और भय फैलाना चाह रहे हैं, लेकिन इन लोगों का कुछ होने वाला नहीं है। देश की जनता ऐसे सभी लोगों को पहचान चुकी है।”
बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ आंदोलन सत्ता विरोधी लहर में तब्दील हो गया जिसके बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद, वे भारत पहुंचीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 2:29 PM IST