राजनीति: कांग्रेस और उसके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति में उलझे हैं दिलीप जायसवाल
पटना, 8 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में सरकार द्वारा पेश वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष के विरोध को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति में उलझे हुए हैं। यही कारण है कि उन्हें देश के हित का पता नहीं चल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वक्फ बोर्ड से जुड़ी कई समस्याएं और विवाद सामने आ चुके हैं, जिनका समाधान इस संशोधन बिल के माध्यम से संभव होगा। यह बिल न केवल वर्तमान समय की मांग है, बल्कि भविष्य के लिए भी अति आवश्यक है। विपक्ष इस बिल का विरोध कर अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश कर रहा है। बिल में किया जा रहा संशोधन मुसलमान विरोधी नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस संशोधन बिल से पारदर्शिता आएगी। लेकिन, विपक्ष के लोग भ्रम फैला रहे हैं। इस बिल का समर्थन करना देशहित में है और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे देश की एकता और अखंडता के खिलाफ काम कर रहे हैं।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति और तुष्टिकरण की नीति के तहत कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दल को वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने जदयू के बयान का स्वागत किया है कि यह बिल मुस्लिम विरोधी नहीं, बल्कि, एक निरंकुश संस्था को कानून में बांधने के लिए लाया गया है।
उन्होंने कहा कि वक्फ एक्ट में संशोधन सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया था कि वक्फ बोर्ड की जितनी भी परिसंपत्तियां हैं, उससे सिर्फ 163 करोड़ की ही आमदनी होती है। यदि वक्फ परिसंपत्तियों का उचित तरीके से रखरखाव किया गया होता तो इससे 12 हजार करोड़ रुपये सालाना आय अर्जित हुई होती। कोई पहली बार वक्फ एक्ट में संशोधन नहीं किया जा रहा है, वर्ष 2013 में भी वक्फ एक्ट में बदलाव किया गया था।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 7:05 PM IST