राजनीति: कल्कि जयंती ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत होगा पौधरोपण, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भक्तों को दिया निमंत्रण
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। सावन माह में हर साल कल्कि जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह जयंती शनिवार को मनाई जाएगी। कल्कि जयंती समारोह से एक दिन पहले 9 अगस्त को संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड मां के नाम' अभियान के संकल्प के तहत पौधरोपण किया जाएगा।
श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की मौजूदगी में पौधरोपण अभियान शुरू किया जाएगा। इस मौके पर नेपाल से महामंडलेश्वर साहिल बाबा महाराज द्वारा नक्षत्र वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही सत्संग और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान के तहत 9 अगस्त को श्री कल्कि धाम के प्रांगण में 108 पौधरोपण किए जाएंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की साक्षी विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियां एवं देश के कोने-कोने से आने वाले श्री कल्कि भक्त होंगे। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि किसी भी धाम द्वारा चलाया जाने वाला यह प्रथम पौधरोपण अभियान होगा। जिसमें एक साल में सवा लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।
श्री कल्कि जयंती समारोह से पहले श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''एक पेड़ मां के नाम को समर्पित इस दिव्य समारोह में भगवान श्री कल्कि नारायण के भक्तों का स्वागत है।''
बता दें कि भगवान विष्णु के 10वें और आखिरी अवतार भगवान कल्कि के मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने 19 फरवरी को किया था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माना गया है कि कलयुग के अंत में भगवान विष्णु कल्कि के रूप में अवतार लेंगे।
उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर भगवान विष्णु के 10वें अवतार भगवान कल्कि को समर्पित है। दुनिया भर में यह मंदिर सबसे अनोखा है। भगवान विष्णु के जिस अवतार के लिए मंदिर का निर्माण हो रहा है, अभी वह प्रकट ही नहीं हुआ है।
धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि भगवान विष्णु का कल्कि अवतार यूपी के संभल जिले में होगा। इसके अलावा मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतार के लिए दस अलग-अलग गर्भगृह बनाए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 7:09 PM IST