धर्म: हरियाणा सिरसा के डेरा जगमालवाली के प्रमुख संत बहादुर चंद की अंतिम अरदास पर सत्संग

हरियाणा  सिरसा के डेरा जगमालवाली के प्रमुख संत बहादुर चंद की अंतिम अरदास पर सत्संग
हरियाणा के सिरसा जिले में डेरा जगमालवाली के प्रमुख संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब की अंतिम अरदास पर गुरुवार को सत्संग का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर संत वकील चंद को श्रद्धांजलि दी। कई राजनेता भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

सिरसा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के सिरसा जिले में डेरा जगमालवाली के प्रमुख संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब की अंतिम अरदास पर गुरुवार को सत्संग का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर संत वकील चंद को श्रद्धांजलि दी। कई राजनेता भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

हिसार मंडल के एडीजीपी एम. रवि किरण ने मीडिया को बताया कि सिरसा जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। आज पुलिस की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से दो कंपनियां आरएएफ की हैं। कैंप में शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं।

डेरा प्रमुख को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि संत बाबा बहादुर चंद वकील का उनके परिवार से पुराना संबंध था और उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

संत वकील साहब का देहांत 1 अगस्त को हुआ था। जिस दिन डेरा प्रमुख का पार्थिव शरीर डेरे में लाया गया था, उसी दिन गद्दी को लेकर विवाद हो गया था और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई थी। तब से लेकर आज तक गद्दी पर फैसला नहीं हो पाया है।

हिंसा की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने बुधवार शाम 5 बजे से गुरुवार रात 12 बजे तक सिरसा जिले में इंटरनेट बंद कर दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2024 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story