राजनीति: भाजपा सांसद बाबूराम निषाद ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बेतवा नदी पर बांध बनवाने की अपील
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के विकास से जुड़ी कई मांगें रखी।
उन्होंने मानिकपुर और दिल्ली के बीच रोजाना रेल सेवा शुरू करने, हमीरपुर मुख्यालय में रेलवे स्टेशन बनाने और बुंदेलखंड के लाखों किसानों के लिए कृषि योग्य जल की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए बेतवा नदी पर बांध के निर्माण की अपील की।
मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि, "आत्मनिर्भर एवं समृद्ध भारत के संकल्प को समर्पित, आपके विचार एवं आदर्श हमारी प्रेरणा है। आपका मार्गदर्शन सदैव एक सकारात्मक ऊर्जा देता है।"
पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा, "आज नई दिल्ली में ग़रीबों, पिछड़ों, महिलाओं, आदिवासियों व वंचितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा प्रधानमंत्री का प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।"
उन्होंने आगे लिखा, "इस अवसर पर मुख्य रूप से मानिकपुर और दिल्ली के मध्य प्रतिदिन रेल आवागमन, हमीरपुर मुख्यालय में रेलवे स्टेशन के निर्माण तथा बुंदेलखंड के लाखों अन्नदाता किसान भाइयों के लिए कृषि योग्य जल की आपूर्ति हेतु बेतवा नदी, जनपद- हमीरपुर में बांध के निर्माण का आग्रह किया। आत्मनिर्भर एवं समृद्ध भारत के संकल्प को समर्पित आपके विचार एवं आदर्श हमारी प्रेरणा है। आपका मार्गदर्शन सदैव एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 8:49 PM IST