व्यापार: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पांच आवासीय भूखंडों की निकली योजना, 17 करोड़ की होगी आमदनी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पांच आवासीय भूखंडों की निकली योजना, 17 करोड़ की होगी आमदनी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पांच आवासीय भूखंडों की योजना निकाल दी है। यह भूखंड चाई-थ्री व चाई-फोर में स्थित हैं। ये भूखंड 524, 505, 639, 1,026 और 1,023 वर्ग मीटर के हैं। इन पांच भूखंडों से 3,718 वर्ग मीटर जमीन आवंटित होगी और पांचों भूखंडों के आवंटित होने पर रिजर्व प्राइस के हिसाब से लगभग 17 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।

ग्रेटर नोएडा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पांच आवासीय भूखंडों की योजना निकाल दी है। यह भूखंड चाई-थ्री व चाई-फोर में स्थित हैं। ये भूखंड 524, 505, 639, 1,026 और 1,023 वर्ग मीटर के हैं। इन पांच भूखंडों से 3,718 वर्ग मीटर जमीन आवंटित होगी और पांचों भूखंडों के आवंटित होने पर रिजर्व प्राइस के हिसाब से लगभग 17 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि इन भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। इसके ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इनको डाउनलोड किया जा सकता है। इन भूखंडों के लिए एसबीआई पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसका लिंक ग्रेनो प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी दिया गया है।

इस योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि दो सितंबर है। पंजीकरण शुल्क, ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) और प्रोसेसिंग फीस 5 सितंबर और डॉक्यूमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। आवंटन होते ही इन भूखंडों पर पजेशन भी मिल जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में हरियाली एनसीआर में सबसे अधिक है। इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के लिहाज से अन्य शहरों के मुकाबले ग्रेटर नोएडा बेहतर है। रिहायश के लिए ग्रेटर नोएडा बहुत बेहतर विकल्प है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार ऐसी भूखंडों की योजना निकाल रहा है। जिनके जरिए ग्रेटर नोएडा में रेजिडेंशियल स्कीम्स को फायदा मिले। नोएडा के बाद अब लोग ग्रेटर नोएडा को ही बेहतर विकल्प मान रहे हैं। इसलिए लगातार ग्रुप हाउसिंग योजना और रेजिडेंशियल प्लॉट्स की योजना निकाली जा रही है। इन योजनाओं को ई-ऑक्शन में रखा गया है। जिससे प्राधिकरण को ज्यादा कमाई हो और पारदर्शिता भी बनी रहे।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2024 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story