अपराध: चाईबासा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त किया, शक्तिशाली आईईडी डिफ्यूज
चाईबासा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और पुलिस ने गुरुवार को नक्सलियों का एक कैंप ध्वस्त कर दिया। कैंप से एक राइफल, हेडसेट, गोला बारूद का पाउच, वायर, टिफिन और नक्सलियों के दैनिक इस्तेमाल की कई वस्तुएं बरामद की गई हैं। यह कैंप टोंटो थाना के सरजोमबुरू के पास जंगली पहाड़ियों में चलाया जा रहा था।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सारंडा वन क्षेत्र के बालिबा में 5 किलोग्राम का शक्तिशाली आईईडी भी बरामद किया गया, जिसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया है। यह आईईडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जमीन के अंदर छिपाया गया था।
इसके पहले सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा किए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक एसआई बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है। उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इलाजरत एसआई से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली।
बताया गया है कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन के साथ नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते के सारंडा वन क्षेत्र में टिके होने की सूचना पर सुरक्षा बलों और पुलिस ने 7 अगस्त से ही ऑपरेशन शुरू किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 9:02 PM IST