राजनीति: कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की एलजी मुलाकात, दिल्ली की समस्याओं से कराया अवगत
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की। उन्होंने राजधानी की समस्याओं से एलजी को अवगत कराया।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले दिनों राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत हुई थी। फिर एक मां और बच्चे की नाले में डूब कर मौत हो गई। इन सभी घटनाओं से एलजी को अवगत कराया गया। क्योंकि यह सिर्फ एक घटना नहीं है। हमने कहा है कि दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों पर संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कई डेयरी को शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है। अवैध निर्माण को रोका जाए। एलजी ने कहा है कि इस मामले पर हम बात करेंगे और कुछ नहीं पॉलिसी लाने की कोशिश करेंगे।
देवेंद्र यादव ने कहा कि बारापुला इलाके से फल विक्रेताओं को हटाया गया है। वो वेंडर्स एक्ट के तहत कवर थे। उनको उसी जगह पर या फिर किसी आस-पास की जगह पर रि-लोकेट किया जाए। हमने इस बात का अनुरोध भी एलजी से किया है।
उन्होंने कहा कि सुल्तानपुरी में एक ट्रांसजेंडर ने चुनाव लड़ा था। ट्रांसजेंडर नहीं होते हुए भी, उसने खुद को ट्रांसजेंडर साबित करने की कोशिश की थी। एससी सीट पर उसका जनरल श्रेणी का सर्टिफिकेट भी सामने आया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। हमने एलजी को इस मामले से भी अवगत कराया है। जल्द से जल्द उनके खिलाफ जांच कराकर उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में रामलीला शुरू होने वाली है। लेकिन जिस जमीन पर रामलीला होती है, डीडीए ने उसका रेट बढ़ा दिया है। पहले इसके लिए बुकिंग डेढ़ महीने के लिए होती थी और अब उसे 15 दिन के लिए कर दिया गया है। हमने इस मामले की जानकारी एलजी विनय कुमार सक्सेना को दी। उन्होंने कहा है कि इन समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 10:46 PM IST