खेल: भारतीय हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर मनदीप सिंह और मनप्रीत सिंह के परिवार वालों ने कहा, 'पदक जीतने का पूरा भरोसा था'
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन के खिलाफ 2-1 से मुकाबला जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस जीत को लेकर मनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह के घर में खुशी का माहौल है। परिवार वालों ने कहा कि पदक जीतने का पूरा भरोसा था।
मीडिया से बात करते हुए मनदीप के पिता रविंदर सिंह ने बताया कि जर्मनी से मिली हार के बाद थोड़ी निराशा जरूर हुई थी, लेकिन आज स्पेन के खिलाफ मैच में जीत हासिल करके हॉकी टीम ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया।
स्पेन के खिलाफ मिली जीत पर मनदीप की मां दविंदर जीत कौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, आज मैच के दौरान टीम को और उनको इस मैच में जीत हासिल करके ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का पूरा भरोसा था।
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान वो अपने सतगुरु के आगे अरदास कर रही थी कि आज खेले जाने वाले मैच में वही टीम की लाज रखेंगे। इस जीत के साथ हॉकी टीम ने भारत का नाम रोशन किया है।
भारतीय हॉकी टीम की जीत पर दोनों खिलाड़ियों के परिवार वालों ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 11:16 PM IST