राष्ट्रीय: 'ये तो होना ही था', मनीष सिसोदिया की जमानत पर बोले राजद नेता मृत्युंजय तिवारी

ये तो होना ही था, मनीष सिसोदिया की जमानत पर बोले राजद नेता मृत्युंजय तिवारी
शराब घोटाले में डेढ़ साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि "ये तो होना ही था"। न्याय के मंदिर में देर है अंधेर नहीं।

पटना, 9 अगस्त (आईएएनएस)। शराब घोटाले में डेढ़ साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि "ये तो होना ही था"। न्याय के मंदिर में देर है अंधेर नहीं।

तिवारी ने यहां कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि यह जमानत उन लोगों के ऊपर करारा तमाचा है, जिन्होंने साजिश के तहत मनीष सिसोदिया को 17 महीने तक जेल में बंद रखा। इसके पहले भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिली थी। उन्होंने कहा, "ये तो होना ही था"।

तिवारी ने कहा कि "न्याय के मंदिर में देर है अंधेर नहीं। मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है और वैसे लोगों को बहुत बड़ा झटका है जो नहीं चाहते कि विपक्ष के लोग उनका विरोध करें"। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार इसलिए विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है कि उसका कोई विरोध न कर सके।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके विभागों को संभालने के लिए कालकाजी सीट से विधायक आतिशी को मंत्री बनाया गया। उन्हें दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री बनाने के साथ एक दर्जन से ज्यादा विभाग दिए गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2024 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story