अंतरराष्ट्रीय: पेरिस ओलंपिक चीन ने चार और स्वर्ण पदक जीते
बीजिंग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीते। चीनी महिला मुक्केबाज छांग युएं ने 54 किग्रा वर्ग के फाइनल में 5-0 से प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक जीता, जो ओलंपिक इतिहास में चीनी महिला मुक्केबाजी टीम का पहला स्वर्ण पदक है।
चीनी कैनोइंग खिलाड़ी ल्यो हाओ और ची पोवन ने पुरुषों की सी-टू 500 मीटर की स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि गोताखोरी और भारोत्तोलन टीम ने भी एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
गुरुवार को चीनी खिलाड़ियों ने कई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया। पुरुषों की 4X100 मीटर रिले के प्रारंभिक मुकाबलों में चीनी टीम ने सीजन के सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड 38.24 सेकंड का समय निकाला, जो ग्रुप में पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची।
21 वर्षीय वांग ज़िलू भी ओलंपिक लयबद्ध जिम्नास्टिक व्यक्तिगत ऑल-अराउंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली चीनी खिलाड़ी बन गईं। वर्तमान में, चीनी प्रतिनिधिमंडल अस्थाई तौर पर 29 स्वर्ण, 25 रजत और 19 कांस्य पदकों के साथ पदक सूची में दूसरे स्थान पर है, अमेरिकी टीम 30 स्वर्ण, 38 रजत और 35 कांस्य पदकों के साथ पहले स्थान पर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 8:12 PM IST