राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तिरंगा यात्रा में शामिल
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) 9 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के पीटीएस मैदान के पास से शुक्रवार को तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों से यात्रा निकाली गई। विधानसभा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त को इसका समापन होगा। इस दौरान रमन सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बयान भी दिया।
उन्होंनेे कहा, वक्फ संशोधन विधेयक को संसद में रखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वक्फ बोर्ड विधेेेयक से मुस्लिम समुदाय को कोई नुकसान नहीं है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि 9 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राज्य में तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां और तिरंगा मैराथन आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के हर घर में देश की आजादी का प्रतीक तिरंगा फहराया जाएगा।
उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री साय ने अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित कर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 10:27 PM IST