क्रिकेट: अंजू जैन बर्थडे भारत की दिग्गज विकेटकीपर, जिनके 'इंट्रोवर्ट' व्यक्तित्व को क्रिकेट ने बदल दिया
नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। 11 अगस्त को भारतीय महिला टीम की दिग्गज पूर्व विकेटकीपर अंजू जैन का जन्म हुआ था। 1974 में जन्मी अंजू जैन भारतीय महिला टीम की सबसे भरोसेमंद विकेटकीपर में से एक रहीं। हालांकि विकेटकीपिंग अंजू की पहली पसंद नहीं थी और वह एक बल्लेबाज बनना चाहती थी लेकिन तत्कालीन परिस्थितियों में उनका चयन एक कीपर के तौर पर हुआ था।
अंजू एक बल्लेबाज बनना चाहती थीं और तब दिल्ली की जूनियर टीम में कोई विकेटकीपर नहीं था। उनके पिता भी दिल्ली की टीम के लिए विकेटकीपिंग कर चुके थे। ऐसे में अंजू ने विकेटकीपिंग शुरू की। उनके आदर्श भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी और किरन मोरे थे।
अंजू के परिवार ने क्रिकेट खेलने के लिए उनको काफी सहयोग दिया। हालांकि उनके ऊपर अपनी पढ़ाई को भी जारी रखने की शर्त लागू थी। पिता की ओर से कहा गया था कि यदि अंजू पढ़ाई के दौरान किसी परीक्षा में फेल हो जाती हैं, तो उनका क्रिकेट खेलना रोक दिया जाएगा। अंजू ने क्रिकेट खेलते हुए, बिना फेल हुए अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।
अंजू क्रिकेट खेलने से पहले एक इंट्रोवर्ट इंसान थीं, बहुत कम ही बात करती थीं। लेकिन क्रिकेट ने उनकी जिंदगी को बदल दिया। क्रिकेट ने उनके जीवन में अनुशासन भी ला दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि क्रिकेट ने उनको एक्सट्रोवर्ट और बेहतर इंसान बनना सिखाया। उनको इस खेल ने जिंदगी भर साथ चलने वाले दोस्त दिए।
अंजू ने साल 2005 में ही भारत के अपना अंतिम गेम खेला था। उनको 2005 में ही अर्जुन अवार्ड दिया गया और वह भारतीय टीम की चयन समिति की चेयरपर्सन भी थीं। अंजू ने क्रिकेट कोचिंग में भी अच्छा करियर बनाया है और वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कोचिंग दे चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में भी बतौर कोच अपना योगदान दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 8:32 AM IST