राजनीति: आम आदमी पार्टी के मुख्यालय का पता बदला

आम आदमी पार्टी के मुख्यालय का पता बदला
आम आदमी पार्टी (आप) का मुख्यालय नई दिल्ली स्थित लुटियंस जोन के पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन पर पहुंच गया है। पहले पार्टी का मुख्यालय आईटीओ से कुछ दूरी पर राउज एवेन्यू कोर्ट के समीप स्थित था। रविवार को पार्टी का मुख्यालय शिफ्ट किया गया है।

नई दिल्ली, 11अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) का मुख्यालय नई दिल्ली स्थित लुटियंस जोन के पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन पर पहुंच गया है। पहले पार्टी का मुख्यालय आईटीओ से कुछ दूरी पर राउज एवेन्यू कोर्ट के समीप स्थित था। रविवार को पार्टी का मुख्यालय शिफ्ट किया गया है।

आम आदमी पार्टी (आप) का मौजूदा मुख्यालय अदालती आदेश के बाद खाली हुआ है। आम आदमी पार्टी ने पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित अपने नए मुख्यालय पर बोर्ड भी लगा दिया है। कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को नई दिल्ली के लुटियंस जोन में पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन मार्ग स्थित बंगला नंबर-1 आवंटित किया है।

रविवार को आम आदमी पार्टी ने राउज एवेन्यू से पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन में शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया। पार्टी का कहना है कि अब उनकी सभी बैठकें, प्रेस वार्ता व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नए मुख्यालय में ही किया जाएगा।

मुख्यालय शिफ्टिंग की पुष्टि और जानकारी आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

गौरतलब है कि रविवार को ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हो सकती है। इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कर सकते हैं। मनीष सिसोदिया को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। वह दिल्ली आबकारी पॉलिसी मामले में 17 महीनों तक जेल में बंद रहे।

पार्टी का कहना है कि मनीष सिसोदिया के बाहर आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। आम आदमी पार्टी का यह भी कहना है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में तीन बार का जो रिजल्ट रहा है, इस बार भी आम आदमी पार्टी वही दोहराने जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2024 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story