दुर्घटना: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मालगाड़ी की दो बोगियां पलटीं

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मालगाड़ी की दो बोगियां पलटीं
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को एक रेल हादसा हुआ। कोयले से भरी मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं।

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश),11 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को एक रेल हादसा हुआ। कोयले से भरी मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं।

बताया जा रहा है कि कोयले से भरी मालगाड़ी एनसीएल कोयला खदान से अनपरा थर्मल पावर प्लांट जा रही थी। रेलवे प्रबंधन ने पलटी हुई बोगियों को हटाने और रेल यातायात सुचारू करने का काम शुरू कर दिया है।

पिछले तीन दिन में यह तीसरा रेल हादसा है। गत 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी जिससे डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हुआ। यह मालगाड़ी न्यू जलपाईगुडी से कटिहार जा रही थी। यह हादसा कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी और हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच में जुट गए।

इससे पहले गुरुवार को हरियाणा के भिवानी जंक्शन के नजदीक जीतुवाला फाटक के पास एक मालगाड़ी का इंजन और एक वैगन पटरी से उतर गये। हादसे के बाद 5-6 पैसेंजर गाड़ियां प्रभावित हुई थीं। मरम्मत के लिए दिल्ली से क्रेन बुलाई गई और कुछ घंटे बाद रेल यातायात सुचारू किया गया।

जानकारी के अनुसार, नमक से भरी एक मालगाड़ी रेवाड़ी से भिवानी आ रही थी। इसी बीच भिवानी जंक्शन से महज 200 मीटर की दूर अचानक दो सांड के पटरी पर आने से ये हादसा हो गया, जिससे मालगाड़ी का इंजन और एक डिब्बा (वैगन) पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य ट्रेन ट्रैक पर नहीं आई।

वहीं, 29 जुलाई को बिहार के समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा टला। दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2024 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story