राजनीति: उत्तराखंड में पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक है भाजपा

उत्तराखंड में पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक है  भाजपा
उत्तराखंड के नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। कांग्रेस ने प्रदेश में राजनीतिक उठापटक की आशंका जताई है। हालांकि, भाजपा ने इसे खारिज कर दिया है।

देहरादून, 11 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। कांग्रेस ने प्रदेश में राजनीतिक उठापटक की आशंका जताई है। हालांकि, भाजपा ने इसे खारिज कर दिया है।

दरअसल, उत्तराखंड के भाजपा नेता इन दिनों दिल्ली में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई कैबिनेट मंत्रियों की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं से हुई है, जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है।

भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे को कांग्रेस किसी बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देख रही है। दूसरी तरफ भाजपा इस मुलाकात को सामान्य बता रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्रीय नेताओं से मुलाकात हो रही है।

इस मामले पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे तमाम कयासों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ये मुलाकात सामान्य है, इसे किसी विषय से जोड़ना ठीक नहीं है।

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को इस तरह की बातों का अनुभव है। एनडी तिवारी की सरकार के दौरान भी कांग्रेस की ओर से इस तरह की बातें लगातार सामने आती थी कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो रहा है।

कोठारी ने आगे कहा कि प्रदेश के विकास और तमाम योजनाओं को लेकर प्रदेश के नेता प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हैं। यह एक सामान्य मुलाकात है, इसे किसी और विषय से जोड़ना गलत है।

इससे पहले उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के वरिष्ठ नेता इन दिनों लगातार दिल्ली का चक्कर लगा रहे हैं। उत्तराखंड के नेताओं के दिल्ली दौरे से प्रदेश में किसी बड़े घटनाक्रम की संभावना बढ़ रही है।

उन्होंने इशारा किया था कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा था कि पहले मुख्यमंत्री धामी और फिर प्रदेश के कई मंत्री दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते हैं। मुलाकात के बाद उनके तस्वीर वायरल होते हैं, इसे सामान्य नहीं कहा जा सकता।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2024 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story