राष्ट्रीय: करनाल के कर्ण स्टेडियम से तिरंगा यात्रा रवाना
करनाल,11 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस नजदीक है। ऐसे में देश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घरों की छतों पर तिरंगा जरूर लगाएं। रविवार को हरियाणा के करनाल स्थित कर्ण स्टेडियम से तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस मौके पर जिला उपायुक्त उत्तम सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा का मकसद सिर्फ इतना है कि हमारे देशवासियों में देश भावना जागृत की जाए। यह कार्यक्रम 11 से 14 अगस्त तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के माध्यम से हर आमजन से अपील की जाती है कि वे इससे जुड़ते हुए अपने घर की छत पर तिरंगा अवश्य लगाएं।
ऐसे कार्यक्रमों से पूरा देश राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के सूत्र में बंध जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति महत्वपूर्ण बातें भी बताई गईं। इस मौके पर बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाते हुए कहा गया कि न हम गंदगी करें और न ही किसी को करने देंगे। बच्चों ने भी संकल्प लिया कि वे स्वच्छता की तरफ कदम बढ़ाते हुए पूरे भारत को स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है। इसकी रक्षा के लिए लाखों वीरों ने अपनी जान की बाजी लगाई। इसलिए हमें तिरंगे की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।
मालूम हो कि बीते वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था। इस अभियान में लोगों को जोड़ने के लिए कई निजी एनजीओं भी सामने आए थे। इन एनजीओं के द्वारा कई कार्यक्रम किए गए। इसमें लोगों को फ्री में तिरंगा भी बांटा गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 5:07 PM IST