राष्ट्रीय: मिर्जापुर में वन विभाग की जमीन पर बना अवैध चर्च जमींदोज, चल रहा था धर्मांतरण का खेल

मिर्जापुर में वन विभाग की जमीन पर बना अवैध चर्च जमींदोज, चल रहा था धर्मांतरण का खेल
मिर्जापुर के अहरौरा थाने के खुमिया गांव स्थित एक अवैध चर्च पर रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर चर्च को गिरा दिया। यहां कई सालों से धर्मांतरण का खेल चल रहा था।

मिर्जापुर, 11 अगस्त (आईएएनएस)। मिर्जापुर के अहरौरा थाने के खुमिया गांव स्थित एक अवैध चर्च पर रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर चर्च को गिरा दिया। यहां कई सालों से धर्मांतरण का खेल चल रहा था।

यह चर्च वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। चर्च में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। चर्च के आसपास रहने वाले लोगों को बहला-फुसलाकर सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच के क्रम में पता चला कि चर्च वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है।

जिला प्रशासन ने मामले में चर्च के संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ चर्चों में धर्मांतरण का खेल चल रहा है। इसके बाद हमें जानकारी मिली की अहरौरा थाने के खुमिया गांव स्थित एक चर्च वन विभाग की जमीन पर बना है। इस चर्च में आसपास के लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने चर्च के संचालकों को नोटिस भेजा था, जवाब न मिलने के बाद वन विभाग और प्रशासन की टीम आज यहां पहुंची और अवैध रूप से बने चर्च को गिरा दिया। धर्मांतरण का खेल चलाने वाले कुछ और लोग निशाने पर हैं, जांच पड़ताल की जा रही है। आरोप सिद्ध होने के बाद अवैध संपत्तियों को जमींदोज किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2024 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story