अंतरराष्ट्रीय: चीन में सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय अपतटीय तेल और गैस मंच का निर्माण पूरा
बीजिंग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। चीन द्वारा निर्मित माचान तेल और गैस संग्रहण और परिवहन मंच का निर्माण सोमवार को शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में पूरा हुआ। यह चीन द्वारा निर्मित सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय अपतटीय तेल और गैस मंच है।
इसका निर्माण पूरा होने से जाहिर है कि चीन ने बड़े पैमाने पर अपतटीय तेल और गैस उपकरण के निर्माण की तकनीक में नयी प्रगति हासिल की।
बताया जाता है कि माचान तेल और गैस संग्रहण और परिवहन मंच का भार 17,000 टन से अधिक है। इसके निर्माण में 34 महीने लगे।
इस महीने के अंत में एक बड़े परिवहन जहाज के जरिए इसे 6,400 समुद्री मील दूर समुद्री क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।
माचान तेल और गैस संग्रहण और परिवहन मंच बड़े मैनिफोल्ड्स, पाइपलाइन की सफाई, रासायनिक उपचार और संचालन नियंत्रण आदि जटिल व्यवस्थाओं से लैस है। इसका मुख्य काम प्रसंस्करण के लिए निकाले गए अपतटीय तेल और गैस को एकत्र करके भूमि पर ले जाना है।
इस मंच का डेक क्षेत्र 15 बास्केटबॉल कोर्ट के बराबर है और लंबाई 24 मंजिल से अधिक है। हर साल 2 करोड़ 40 लाख टन कच्चे तेल का संग्रहण और परिवहन इससे किया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 5:08 PM IST