शिक्षा: आईआईटी मद्रास देश का शीर्ष संस्थान, आईआईएससी बैंगलोर सर्वश्रेष्ठ विवि, हिंदू कॉलेज बेस्ट कॉलेज

आईआईटी मद्रास देश का शीर्ष संस्थान, आईआईएससी बैंगलोर सर्वश्रेष्ठ विवि, हिंदू कॉलेज बेस्ट कॉलेज
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) जारी की है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईटी मद्रास को ओवरऑल कैटेगरी में देश भर में शीर्ष संस्थान दिया गया है। वहीं आईआईएससी, बैंगलोर विश्वविद्यालयों को श्रेणी में नंबर एक संस्थान मिला है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज ने कॉलेज कैटेगरी में देशभर में पहली रैंक हासिल की है।

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) जारी की है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईटी मद्रास को ओवरऑल कैटेगरी में देश भर में शीर्ष संस्थान दिया गया है। वहीं आईआईएससी, बैंगलोर विश्वविद्यालयों को श्रेणी में नंबर एक संस्थान मिला है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज ने कॉलेज कैटेगरी में देशभर में पहली रैंक हासिल की है।

रैंकिंग में आईआईएम अहमदाबाद को शीर्ष प्रबंधन संस्थान घोषित किया गया है। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को देश की शीर्ष लॉ यूनिवर्सिटी चुना गया है। चिकित्सा संस्थान रैंकिंग में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली शीर्ष पर है। कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली शीर्ष पर है। इनोवेशन श्रेणी में आईआईटी बॉम्बे को पहले स्थान पर चुना गया है।

एनआईआरएफ रैंकिंग में अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई को राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में प्रथम रैंक के लिए चुना गया है। मुक्त विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान के लिए चुना गया है।

यूनिवर्सिटी रैंकिंग की बात करें तो इसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु टॉप पर है। वहीं दिल्ली स्थित तीनों केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया है। देशभर के विश्वविद्यालय में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) दूसरे नंबर पर आया है। वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया तीसरे नंबर पर है। मणिपाल एकेडमी उच्च शिक्षा विभाग में मणिपाल चौथे स्थान पर है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) 5वीं रैंक पर है और दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छठी रैंक हासिल की है। जामिया मिलिया इस्लामिया ने एनआईआरएफ 2024 में लगातार तीसरी बार विश्वविद्यालय श्रेणी में अपनी तीसरी रैंक बरकरार रखी है।

एनआईआरएफ रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज ने टॉप किया है। टॉप 10 की सूची में डीयू के कुल 6 कॉलेज हैं। मिरांडा हाउस दूसरे स्थान पर है, यह कॉलेज पिछले साल शीर्ष स्थान पर था। तीसरे नंबर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी का सेंट स्टीफेंस कॉलेज, चौथे नंबर पर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता है। पांचवें स्थान पर आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली है। छठे नंबर पर सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता है।

सातवीं रैंक पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वुमेन, कोयंबटूर को दी गई है। लोयोला कॉलेज, चेन्नई 8वें नंबर पर है। डीयू का किरोड़ीमल कॉलेज नौवें नंबर पर है और डीयू की एक और प्रविष्टि, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन दसवें नंबर पर है। वहीं कौशल विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में सिम्बायोसिस कौशल और प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे पहले स्थान पर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story