राष्ट्रीय: अंबाला में 'हर घर तिरंगा अभियान' की धूम, आम से लेकर खास तक यात्रा में हुए शामिल

अंबाला में हर घर तिरंगा अभियान की धूम, आम से लेकर खास तक यात्रा में हुए शामिल
देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 'तिरंगा यात्रा' निकाली जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को हरियाणा के अंबाला में 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई। इस यात्रा में भारी संख्या में युवा और स्कूली बच्चे शामिल हुए। साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े बड़े अधिकारी भी यात्रा में शामिल हुए।

अंबाला, 14 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 'तिरंगा यात्रा' निकाली जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को हरियाणा के अंबाला में 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई। इस यात्रा में भारी संख्या में युवा और स्कूली बच्चे शामिल हुए। साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े बड़े अधिकारी भी यात्रा में शामिल हुए।

इस यात्रा की अगुवाई परिवहन मंत्री असीम गोयल ने की। चारों तरफ सिर्फ तिरंगा ही तिरंगा दिखाई दे रहा था।

असीम गोयल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 'तिरंगा यात्रा' निकाली जा रही है। तिरंगा भारत की आन, बान, शान है। इस भावना के तहत युवाओं को मजबूत होना चाहिए। युवा जब आन, बान, शान के लिए अपने जीवन को न्योछावर करेंगे, भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता है।

उन्होंने कहा कि 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 'तिरंगा यात्रा' सिर्फ अंबाला ही नहीं पूरे देश में निकाली जा रही है। 11 अगस्त से देशभर में 'तिरंगा यात्रा' निकाली जा रही है। 15 अगस्त को पावन पर्व है, लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, बड़ी संख्या में लोग इस पर्व को मनाएंगे।

इस यात्रा में शामिल स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लिया हुआ था। सभी की जुबान पर एक ही आवाज सुनाई दे रही थी, 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम।' बच्चे इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे थे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष देशवासियों से अपील की थी कि वह अपने घरों पर 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत तिरंगा झंडा लगाएं। पीएम मोदी की इस अपील पर देशभर में लोगों ने 15 अगस्त के दिन अपने घरों पर झंडा लगाया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2024 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story