अपराध: लखनऊ में चोरी करने आए बदमाशों ने की एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या
लखनऊ, 14 अगस्त (आईएएनएस)। लखनऊ साउथ जोन के बंथरा थाना क्षेत्र में चोरी करने आए लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीण ने पुलिस पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है।
पूरी घटना लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मऊ गांव की है। यहां पर कुछ नकाब पहने लोग लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। इस दौरान एक स्थानीय ग्रामीण पर लुटेरों ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
व्यक्ति की हत्या के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हैं। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिससे आवाजाही प्रभावित रही।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों इसी गांव में चार और चोरियां हुई थी और अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने लूट के चक्कर में गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
पूरे घटनाक्रम पर डीसीपी साउथ जोन केशव कुमार ने बताया कि लखनऊ साउथ जोन के खंजर खेड़ा रोड पर बुधवार की सुबह एक शव मिला। शव की शिनाख्त मखौले पुत्र दुर्गादास उम्र करीब 65 वर्ष के रूप में हुई है।
परिजनों की तरफ से जो तहरीर दी गई, उसके अनुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। जिस व्यक्ति को नामजद किया जा रहा है, उसका नाम सुनील रावत, उम्र लगभग 35 वर्ष है। इसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीसीपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। घटनाक्रम को लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2024 3:53 PM IST