राजनीति: मैंने पहले ही बोला था बीजामंडल विवाद के बाद कलेक्टर को हटा दिया जाएगा पवन खेड़ा
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में कहा कि आरएसएस को स्कूलों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने बीजामंडल मामले पर भी बात की। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी यूक्रेन यात्रा से पहले मणिपुर जाने का भी आग्रह किया।
मालूम हो कि, बीजामंडल मंदिर को मस्जिद बताने वाले कलेक्टर को हटाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा है कि कानून का पालन करने पर भी कलेक्टर को हटा दिया जाता है। इस पर पवन खेड़ा ने कहा, जिस दिन यह हुआ था, "तब मैंने आपको यह पहले ही बोला था कि कलेक्टर को हटा दिया जाएगा और वही हुआ।"
मध्य प्रदेश के कॉलेजों के पाठ्यक्रम में आरएसएस नेताओं की पुस्तकें शामिल करने के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि, "मैं सिर्फ इतना आग्रह करना चाहूंगा कि आप बच्चों को बख्श दीजिए। शाखा में ले जाकर जो आप पीढ़ियों को तबाह करते हैं, वह काफी है। स्कूलों तक मत जाइए। हम माता-पिता से भी आग्रह करते हैं कि वह भी दबाव डालें कि इस तरह की पुस्तकें बच्चों का भविष्य उज्जवल नहीं, बल्कि तबाह ही करेंगी।"
पवन खेड़ा ने कोलकाता केस पर बात करते हुए कहा कि, "दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हमने कठुआ में देखा था कि भाजपा के मंत्री और नेता बलात्कारियों के पक्ष में झंडा फहराते हुए और नारे लगाते हुए घूम रहे थे। उन्नाव और हाथरस में भी ऐसा ही देखा। जिसका बलात्कार हुआ, भाजपा उसके परिवार के खिलाफ आवाज उठा रही थी। भाजपा को छोड़कर ऐसी कोई पार्टी इस देश में नहीं है।"
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर भी बात की। पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की पृष्ठभूमि में काफी अहम है। इस पर पवन खेड़ा ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन जाने से पहले उत्तर-पूर्वी भारत के राज्य मणिपुर जाना चाहिए।"
पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बारे में भी कहा कि भविष्य में अजित पवार को उनकी गलतियों का अहसास होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2024 5:00 PM IST