अपराध: रांची में अब क्यूआर कोड स्कैन कर पुलिस में शिकायत करा सकेंगे लोग

रांची में अब क्यूआर कोड स्कैन कर पुलिस में शिकायत करा सकेंगे लोग
रांची में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध और एटीएम पर होने वाली धोखाधड़ी-छिनतई जैसी घटनाओं की सूचना और शिकायत अब क्यूआर कोड के जरिए भी दर्ज कराई जा सकेगी। बुधवार को रांची पुलिस ने इसके लिए क्यूआर कोड जारी कर दिए हैं।

रांची, 14 अगस्त (आईएएनएस)। रांची में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध और एटीएम पर होने वाली धोखाधड़ी-छिनतई जैसी घटनाओं की सूचना और शिकायत अब क्यूआर कोड के जरिए भी दर्ज कराई जा सकेगी। बुधवार को रांची पुलिस ने इसके लिए क्यूआर कोड जारी कर दिए हैं।

पुलिस का कहना है कि इस नई व्यवस्था से न सिर्फ शिकायतें और सूचनाएं तत्काल मिलेंगी, बल्कि, इन पर फास्ट एक्शन लेना भी संभव हो पाएगा। ये क्यूआर कोड शहर में चलने वाले सभी ऑटो, ई-रिक्शा, नगर निगम की ओर से चलाई जाने वाली सिटी बसों पर चिपकाए जाएंगे। क्यूआर कोड पुलिस की डायल 112 सर्विस से जुड़ा है।

दरअसल, शहर में सार्वजनिक स्थलों और पब्लिक-प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के जरिए यात्रा के दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी, छिनतई जैसी घटनाएं आम हैं। ऐसे मामलों में सूचना मिलने से देर होने पर आरोपी भाग जाते हैं।

रांची पुलिस ने दावा किया है कि क्यूआर कोड के जरिए सूचनाएं जल्द प्राप्त होंगी। सूचनाओं पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस बल को ट्रेनिंग दी गई है।

इसके अलावा एटीएम पर होने वाली धोखाधड़ी, छिनतई और लूट जैसी घटनाओं में भी त्वरित कार्रवाई के लिए अलग से क्यूआर कोड जारी किया गया है। ये कोड सभी एटीएम बूथ और बैंकों के बाहर चिपकाए जाएंगे।

रांची पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को क्यूआर कोड सेवा के स्टीकर जारी किए। बताया गया है कि यह नई व्यवस्था राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर लागू की गई है। रांची के बाद राज्य के दूसरे जिलों में भी ऐसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी चल रही है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2024 11:42 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story