राजनीति: नीतीश कुमार के होते हुए कोई बिहार का हक नहीं मार सकता श्रवण कुमार
पटना, 14 अगस्त (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होते हुए बिहार का कोई हक नहीं मार सकता। यह कहना है जेडीयू नेता श्रवण कुमार का। कुमार पटना में बुधवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
प्रेस वार्ता के दौरान, उनसे लालू प्रसाद यादव के पोस्ट के संबंध में सवाल किया गया। सवाल के जवाब में श्रवण कुमार ने कहा कि वह बड़े नेता हैं, उनके बारे में हम क्या बोल सकते हैं। उनके कद के नेता ही सही बयान दे सकते हैं। मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि बिहार को हिस्सा मिला है और बिहार को हिस्सा मिलता रहेगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते बिहार का हक कोई काट नहीं सकता है।
श्रवण कुमार ने कहा, नीतीश कुमार के बिना बिहार में कोई भी ट्रेन दौड़ नहीं सकती, उनके कामों को दरकिनार कर दिया जाए तो न ही सड़क दिखाई देगी, ना बिजली दिखेगी, न ही पानी दिखेगा। स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक नहीं दिखाई देंगे।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा। पोस्ट में लिखा कि नीतीश बताए एनडीए के 10 वर्षों में बिहार को कोरी घोषणाओं के अलावा क्या मिला। हमने तो 22 सांसदों के दम पर 2004 से 2009 के बीच 5 वर्ष में ही बिहार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की सहायता राशि दिलाई लेकिन ये तो 2014 में 31, 2019 में 39 और 2024 में 30 सांसद लेकर भी दिल्ली के सामने हाथ जोड़, गिड़गिड़ा कर झोली फैलाते है लेकिन तब भी इन्हें कुछ नहीं मिलता। राजधानी में हक मांगना नहीं छीनना पड़ता है।
प्रेस वार्ता में पूछे गए अपराध के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि अपराध कई तरह के होते हैं और कई तरह के अपराध हो रहे हैं। जो लोग अपराध कर रहे हैं और कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं, उन सभी को पकड़ा जा रहा है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2024 6:13 PM IST