अपराध: स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।

अहमदाबाद, 14 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान कांकरिया के रहने वाले अरिहंत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अरिहंत ने अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बम ब्लास्ट की धमकी दी थी। कॉल डीटेल्स के माध्यम से पुलिस ने आरोपी को कुबेर नगर से गिरफ्तार किया।

क्राइम ब्रांच एएसपी भरत पटेल ने बताया कि धमकी देने वाले युवक अरिहंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ाई के प्रेशर की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था। इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी को सरदार नगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर आरोपी ने बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर स्वतंत्रता दिवस के दिन बम विस्फोट की धमकी दी। कॉलर ने फोन पर यह नहीं बताया था कि वह विस्फोट कहां करेगा। धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलर के लोकेशन को ट्रैक किया और कुछ ही घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2024 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story