राजनीति: एक लाख नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के पीएम मोदी के आह्वान पर काशी के युवा उत्साहित
वाराणसी, 15 अगस्त (आईएएनएस)। लाल किले की प्राचीर से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे एक लाख युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड न हो। प्रधानमंत्री की इस घोषणा पर उनके संसदीय क्षेत्र काशी के युवाओं में काफी उत्साह दिखा।
आईएएनएस से बात करते हुए फिरोज भारतवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इस घोषणा से युवा बहुत खुश हैं। कई युवा हैं, जो पढ़कर राजनीति में जाना चाहते हैं। पीएम मोदी के बयान का हम लोग समर्थन करते हैं।
डॉ. मृदुला जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ऐसा सोचते हैं तो यह हम सभी युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। राजनीति को एक कदम और आगे बढ़ाने की बात है। यहां पर पीढ़ी दर पीढ़ी राजनीति आगे बढ़ती है, लेकिन अब नए युवा आगे आएंगे तो राजनीति की दशा और दिशा बदलेगी।
एक अन्य युवती रोजा भारत वंशी ने कहा कि युवा प्रधानमंत्री को यूं ही पसंद नहीं करते। एक ओर अन्य पार्टियां अपने परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में सोचती हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी जनता के बारे में सोचते हैं।
एक युवक ने कहा कि पीएम मोदी का यह आह्वान काबिल-ए-तारीफ है। नए लोगों को राजनीति में आने का मौका मिलना चाहिए। विकसित भारत बनाने में इससे बहुत मदद मिलेगी।
पीएम मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजनीति में एक लाख नौजवानों को लाने का आह्वान किया। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में इस ऐलान से युवा काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया और उनको युगपुरुष बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से कहा, "एक मिशन के तहत हम जल्द से जल्द देश में राजनीतिक जीवन में जनप्रतिनिधि के रूप में एक लाख ऐसे नौजवानों को आगे लाना चाहते हैं, जिनके परिवार में किसी का भी कोई राजनीतिक बैकग्राउंड न हो। उनके माता-पिता, भाई-बहन, चाचा, मामा-मामी कभी भी राजनीति में नहीं रहे हों।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2024 4:25 PM IST