राजनीति: कूड़े से जनता परेशान, मंत्री ने दिया समाधान का आश्वासन
कुल्लू, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कुल्लू स्थित नेहरू पार्क के आस-पास रहने वाले लोग इन दिनों यहां डाले जा रहे कूड़े से परेशान हो गए हैं। यहां पूरे शहर का कूड़ा डाला जा रहा है। इससे गंदगी फैल रही है। लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह कुल्लू पहुंचे और मौके का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री को अपनी परेशानियों के बारे में बताया।
दरअसल, जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में नगर परिषद के द्वारा नेहरू पार्क में कूड़ा डंप किया जा रहा है। लेकिन, इसके निस्तारण के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।
नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि अगर ट्रक उपलब्ध हो जाए, तो यहां की समस्या का कुछ ही घंटों में समाधान हो जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि गीला और सूखा कूड़ा मिक्स न करें। दोनों को अलग-अलग रखें। अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो हम उसका कूड़ा नहीं उठाएंगे, बल्कि उस पर भारी जुर्माना लगाएंगे।
स्थानीय निवासी बलदेव अवस्थी ने कहा कि यहां कूड़े की डंपिंग के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। कूड़े के चलते बदबू फैल रही है। इससे बीमारी की आशंका भी बढ़ गई है।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज मौके का दौरा किया। लोगों ने अपनी समस्या बताई है। इसका समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कूड़ा संयंत्र के लिए शहर से बाहर एक जगह का चयन किया जाएगा। इसके अलावा कूड़े को हटाने के लिए यहां पर जल्द एक ट्रक की भी व्यवस्था की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 5:04 PM IST