राष्ट्रीय: मुरादनगर के रैपिड ट्रेन स्टेशन से छात्र ने छलांग लगाकर दी जान
गाजियाबाद, 17 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के नमो भारत ट्रेन के मुरादनगर स्टेशन से शनिवार को एक छात्र ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 3 बजे आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन से बीटेक के छात्र ने छलांग लगाकर लगा ली। छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि छात्र एसआरएम यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। छात्र के पास से बरामद आई कार्ड से पता चला है कि वह कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में जुट गई है।
पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस कॉलेज के अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है।
ज्ञात हो कि, अभी तक मेट्रो स्टेशन से आत्महत्या और इस तरीके की घटनाएं सामने आती रही है। लेकिन, नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से इस तरह की यह पहली घटना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Aug 2024 8:22 PM IST